खूब तरक्की करें और दुनिया में देश और पंजाब का नाम रोशन करें: भगवंत मान

Updated: Fri, Dec 12 2025 12:56 IST
Image Source: IANS
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और टीम की स्टार खिलाड़ी अमनजोत कौर और हरलीन कौर देओल को गुरुवार को न्यू चंडीगढ़ के नवनिर्मित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में सम्मानित किया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी है।

भगवंत मान ने एक्स पर लिखा, "बीती शाम मुल्लांपुर के नये स्टेडियम में क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम की पंजाबी खिलाड़ियों, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, हरलीन कौर देओल और कोचिंग स्टाफ को सम्मानित किया। इन पंजाबी खिलाड़ियों को 11-11 लाख रुपये जबकि कोचिंग स्टाफ को 5 लाख रुपये की इनामी राशि दी गई। इसके साथ ही स्टेडियम में युवराज सिंह और हरमनप्रीत के नाम पर बने स्टैंड का भी उद्घाटन किया।"

उन्होंने लिखा, "एक खेल प्रेमी होने के नाते इन खिलाड़ियों और कोच साहिबान का सम्मान करके मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। आप सभी इसी तरह मेहनत करके देश सहित पंजाब का नाम दुनिया भर में रोशन करते रहें। खूब तरक्की करें। आप सभी को एक बार फिर हार्दिक शुभकामनाएं।"

भगवंत मान ने एक्स पर लिखा, "बीती शाम मुल्लांपुर के नये स्टेडियम में क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम की पंजाबी खिलाड़ियों, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, हरलीन कौर देओल और कोचिंग स्टाफ को सम्मानित किया। इन पंजाबी खिलाड़ियों को 11-11 लाख रुपये जबकि कोचिंग स्टाफ को 5 लाख रुपये की इनामी राशि दी गई। इसके साथ ही स्टेडियम में युवराज सिंह और हरमनप्रीत के नाम पर बने स्टैंड का भी उद्घाटन किया।"

Also Read: LIVE Cricket Score

गुरुवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच का आयोजन भी महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में किया गया था। यह भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का इस मैदान पर पहला मैच था। मैच शुरू होने से पहले स्टैंड अनावरण और खिलाड़ियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा, बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी, मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ी और युवराज सिंह के साथ ही महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर, और हरलीन कौर देओल उपस्थित रहे।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें