पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Updated: Tue, Apr 09 2024 19:24 IST
Image Source: IANS
Sunrisers Hyderabad:

मुल्लांपुर,9 अप्रैल (आईएएनएस) पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल के 23वें मैच टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।

टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विकेट दूसरी पारी में भी एक ही जैसी रहेगी। लिविंगस्टंग अभी भी रिकवर कर रहे हैं। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे। उनकी टीम में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

टीमें :

पंजाब किंग्स इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करेन, सिकंदर रज़ा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, नीतीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें