भारत पहली बार घर में टेस्ट सीरीज़ 3-0 से हारा

Updated: Sun, Nov 03 2024 13:26 IST
Image Source: IANS
New Zealand: भारतीय टीम 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लंच के बाद मात्र 121 रन पर ढेर हो गयी और उसे 25 रन से हार का सामना करना पड़ा। यह पहली बार हुआ है जब भारत घर पर टेस्ट सीरीज़ 3-0 से हारा है। 65 सीरीज़ बाद भारत इस स्थिति में पहुंचा है। न्यूज़ीलैड ने इतिहास रच दिया है। वो भी उस टीम के ख़िलाफ़ इतिहास रचा है जिसे बड़े बड़े सूरमा घर पर टेस्ट सीरीज़ में नहीं हरा पाए थे।

ऋषभ पंत ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 64 रन बनाये जबकि वाशिंगटन सुन्दर 12 रन पर नाबाद रहे लेकिन स्पिनिंग ट्रैक पर दूसरे बल्लेबाजों के समर्पण के कारण भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

न्यूज़ीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 57 रन पर छह विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। ग्लेन फिलिप्स ने 42 रन पर तीन विकेट लेकर उन्हें अच्छा सहयोग दिया। पटेल ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और इस तरह उन्होंने मैच में कुल 11 विकेट हासिल किये।

ऋषभ पंत ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 64 रन बनाये जबकि वाशिंगटन सुन्दर 12 रन पर नाबाद रहे लेकिन स्पिनिंग ट्रैक पर दूसरे बल्लेबाजों के समर्पण के कारण भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें