ऋषभ पंत ने ICC टेस्ट रैंकिंग में मचाया धमाल, इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद भी हुआ फायदा

Updated: Wed, Jun 25 2025 15:35 IST
Image Source: IANS

Leeds Test: । लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत और बेन डकेट ने आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है।

भारतीय उप-कप्तान पंत ने पहले टेस्ट में 134 और 118 रन की पारी खेली। वह जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के बाद एक ही टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बने। पंत टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में एक स्थान ऊपर उठकर सातवें पायदान पर पहुंच चुके हैं। पंत ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (801) हासिल की है।

दूसरी ओर, पहली पारी में 62 रन और अंतिम दिन 371 रनों के रोमांचक लक्ष्य का पीछा करते हुए 149 रन जड़कर 'प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार' जीतने वाले डकेट ने 787 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है। बेन डकेट पांच पायदान की छलांग लगाते हुए टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

हालांकि, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच गंवा बैठी, लेकिन शतकवीरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कप्तान शुभमन गिल पांच पायदान की छलांग लगाकर शीर्ष 20 की सूची में वापस आ गए हैं। वहीं, केएल राहुल 10 पायदान की छलांग लगाकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर बने हुए हैं।

पहली पारी में शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ओली पोप तीन पायदान ऊपर चढ़कर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ 40 और 44 रन बनाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 27वें स्थान पर हैं।

तेज गेंदबाज जोश टंग ने पहले टेस्ट मैच में सात विकेट लेकर 16 पायदान की छलांग लगाई है। वह 64वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाजों की सूची में एक पायदान ऊपर 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही दो पारियों में कुल पांच विकेट चटकाने और 53 रन बनाने के बाद ऑलराउंडर्स की सूची में तीन पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

गॉले में श्रीलंका के खिलाफ ड्रॉ टेस्ट में बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 163 और 49 रन की पारियां खेलीं, जिसके बाद वह 11 पायदान ऊपर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि मौजूदा कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के मैच में दो शतकों ने उन्हें 21 पायदान ऊपर चढ़ा दिया है। शांतो करियर के सर्वश्रेष्ठ 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

तेज गेंदबाज जोश टंग ने पहले टेस्ट मैच में सात विकेट लेकर 16 पायदान की छलांग लगाई है। वह 64वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाजों की सूची में एक पायदान ऊपर 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही दो पारियों में कुल पांच विकेट चटकाने और 53 रन बनाने के बाद ऑलराउंडर्स की सूची में तीन पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें