रणजी ट्रॉफी: जम्मू-कश्मीर के कैंप से बाहर उमरान मलिक, इन्हें मिला मौका

Updated: Sat, Jan 10 2026 19:44 IST
Image Source: IANS
तेज गेंदबाज उमरान मलिक को रणजी ट्रॉफी तैयारी कैंप के लिए जम्मू-कश्मीर की टीम से बाहर कर दिया गया है। इस कैंप का आयोजन पुडुचेरी में होगा।

भारत के लिए 10 वनडे और 8 टी20 मैच खेल चुके उमरान मलिक रणजी ट्रॉफी के पहले हाफ में टीम का हिस्सा थे। उन्होंने श्रीनगर में राजस्थान के खिलाफ सिर्फ एक मुकाबला खेला, जिसमें कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 5 मुकाबलों में 6 विकेट हासिल करने वाले उमरान मलिक को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था।

इनके अलावा, अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के लिए यादगार रणजी ट्रॉफी जीत में शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज कामरान इकबाल को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) ने दीक्षांत कुंडल और कवलप्रीत सिंह को टीम में शामिल किया है। इनके साथ उमर नजीर और शुभम पुंडीर भी टीम में वापस आ गए हैं।

फिलहाल जम्मू-कश्मीर 5 मुकाबलों में 20 अंकों के साथ टेबल-टॉपर मुंबई के बाद एलीट ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर है। यह टीम 22 जनवरी से पुडुचेरी के खिलाफ अपने रणजी ट्रॉफी चरण 2 अभियान की शुरुआत करेगी। यह मुकाबला सिचेम स्टेडियम में खेला जाना है, जिससे पहले 17 जनवरी को हेड कोच अजय शर्मा टीम से जुड़ेंगे।

इसके बाद यह टीम 29 जनवरी से 1 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। नॉकआउट मैच 6-28 फरवरी के बीच आयोजित होंगे।

फिलहाल जम्मू-कश्मीर 5 मुकाबलों में 20 अंकों के साथ टेबल-टॉपर मुंबई के बाद एलीट ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर है। यह टीम 22 जनवरी से पुडुचेरी के खिलाफ अपने रणजी ट्रॉफी चरण 2 अभियान की शुरुआत करेगी। यह मुकाबला सिचेम स्टेडियम में खेला जाना है, जिससे पहले 17 जनवरी को हेड कोच अजय शर्मा टीम से जुड़ेंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

रणजी ट्रॉफी तैयारी शिविर के लिए जम्मू-कश्मीर टीम: शुभम खजुरिया, दीक्षांत कुंडल, यावर हसन, पारस डोगरा, अब्दुल समद, शुभम पुंडीर, कन्हैया वाधावन, कवलप्रीत सिंह, आबिद मुश्ताक, वंशज शर्मा, साहिल लोतरा, औकिब नबी, युद्धवीर सिंह, उमर नजीर और सुनील कुमार।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें