जोंस के नाबाद 94 रनों से अमेरिका ने कनाडा को हराया

Updated: Sun, Jun 02 2024 14:34 IST
Image Source: IANS
T20 World Cup:

डलास (अमेरिका), 2 जून (आईएएनएस) सह मेजबान अमेरिका ने टी20 विश्व कप में अपना अभियान शानदार अंदाज में शुरू करते हुए कनाडा को सात विकेट से शिकस्त दे दी। आरोन जोंस ने 40 गेंदों पर नाबाद 94 रन की मैच विजयी पारी खेली।

नवनीत धालीवाल के 44 गेंदों पर 61 और निकोलस कर्टन के 31 गेंदों पर 51 रन की बदौलत कनाडा ने 194/5 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। जबाब में जोंस के 10 छक्कों और चार चौकों की मदद से बने नाबाद 94 रनों तथा एंड्रीज़ गौस के संघर्षपूर्ण 65 रनों की बदौलत अमेरिका ने 195 रन का लक्ष्य 17.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका ने स्टार बल्लेबाज स्टीव टेलर को जल्दी गंवा दिया। लेकिन गौस और जोंस के बीच शतकीय साझेदारी ने मैच पर मेजबानों का नियंत्रण बना दिया।

जोंस को रोकना बहुत मुश्किल था। उन्होंने मनमाने अंदाज में छक्के-चौके उड़ाते हुए कनाडा के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने अपना अर्धशतक मात्र 22 गेंदों में पूरा कर लिया जो अमेरिका के लिए टी 20 में सबसे तेज था। गौस के आउट होने के बाद भी जोंस ने अपना हमलावर रवैया बरकरार रखा और टीम को जीत दिलाकर दम लिया। हालांकि वह अपने शतक से थोड़ा दूर रह गए।

अमेरिका का विश्व कप में अगला मुकाबला छह जून को पाकिस्तान से होगा जबकि कनाडा की सात जून को आयरलैंड से भिड़ंत होगी।

संक्षिप्त स्कोर:

कनाडा 20 ओवर में 194/5 (नवनीत धालीवाल 61 (44), निकोलस कर्टन 51 (31) ) हरमीत सिंह 1/29) अमेरिका 17.4 ओवर में 197/3 (आरोन जोंस 94*(40), एंड्रीज़ गौस 65 (46); डिलन हेलिगर 1-19)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें