टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान ने आईसीसी को सौंपी प्रारंभिक टीम की लिस्ट, बाबर और शाहीन टीम में, रिजवान बाहर

Updated: Sat, Jan 03 2026 22:48 IST
Image Source: IANS
ICC Champions Trophy Match Between: पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम में पूर्व कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और स्पिनर शादाब खान को चुना है। पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को इस टीम से बाहर कर दिया गया है।

एक न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 20 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम की लिस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को सौंप दी है। इस लिस्ट को कुछ दिनों में हेड कोच माइक हेसन 15 खिलाड़ियों तक सीमित करेंगे।

सूत्रों ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया, "पीसीबी ने 7 जनवरी की डेडलाइन से पहले 20 खिलाड़ियों की शुरुआती टीम सौंप दी है। माइक हेसन इसे 15 खिलाड़ियों तक सीमित करेंगे।"

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जिसका फाइनल 8 मार्च को खेला जाना है। इस विश्व कप में पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा। सभी 20 देश 31 जनवरी तक अपनी टीम में बदलाव कर सकती हैं, जिसके बाद रिप्लेसमेंट की अनुमति मिल सकती है।

सूत्रों ने टेलीकॉमएशिया को बताया कि पूर्व कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान टीम में हैं, लेकिन पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है।

रिपोर्ट के अनुसार, हेसन को लगता है कि उस्मान खान विकेटकीपर के तौर पर सही विकल्प होंगे। ऐसे में रिजवान को जगह नहीं मिली है। दूसरी ओर, उम्मीद है कि शाहीन अफरीदी अगले दो हफ्तों में घुटने की चोट से उबर सकते हैं।

सूत्रों ने टेलीकॉमएशिया को बताया कि पूर्व कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान टीम में हैं, लेकिन पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है।

Also Read: LIVE Cricket Score

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तीन सदस्यीय चयन समिति में आकिब जावेद, आमीन डार और असद शामिल हैं। इन सभी के पास बराबर अधिकार हैं। ऐसे में कोई चीफ सेलेक्टर नहीं है।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें