नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड में अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप ए के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने विल मलाजुक के रिकॉर्ड शतक की बदौलत जापान को 8 विकेट से हरा दिया।
विल मलाजुक ने महज 51 गेंदों पर शतक लगाया। अंडर-19 विश्व कप इतिहास का यह सबसे तेज शतक है। पूर्व का रिकॉर्ड पाकिस्तान के कासिम अकरम के नाम था। कासिम ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ एंटीगा के नॉर्थ साउंड में 63 गेंदों पर शतक जड़ने का कारनामा किया था।
ऑस्ट्रेलिया-जापान मैच की बात करें तो जापान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। हुगो तावी केली के 135 गेंद पर नाबाद 79, निहार परमान के 33, मोंटोगोमेरी हारा हिंजे के 29, चार्ली हारा-हिंजे के 24 और अतिरिक्त 30 रन की मदद से जापान ने पूरे पचास ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नादेन कोरे ने 10 ओवर में 31 रन देकर 3, विल बायरोम ने 2, आर्यन शर्मा और कासे बार्टन ने 1-1 विकेट लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया-जापान मैच की बात करें तो जापान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। हुगो तावी केली के 135 गेंद पर नाबाद 79, निहार परमान के 33, मोंटोगोमेरी हारा हिंजे के 29, चार्ली हारा-हिंजे के 24 और अतिरिक्त 30 रन की मदद से जापान ने पूरे पचास ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया ने 29.1 ओवर में 2 विकेट पर 204 रन बनाकर मैच 125 गेंद पहले 8 विकेट से जीत लिया। विल मलाजुक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।