सिडनी टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे उस्मान ख्वाजा, संन्यास की अटकलों पर तोड़ेंगे चुप्पी

Updated: Thu, Jan 01 2026 14:38 IST
Image Source: IANS
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है। सिडनी टेस्ट से पहले सीनियर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के संन्यास पर अटकलें लगाई जा रही हैं। इस मुद्दे पर सिडनी टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ख्वाजा अपनी स्थिति साफ करेंगे।

द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, उस्मान ख्वाजा शुक्रवार की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और अपने टेस्ट भविष्य को लेकर चल रही अफवाहों पर स्थिति स्पष्ट करेंगे। ख्वाजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम के ट्रेनिंग सेशन से पहले रखी गई है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइक क्लार्क ने कहा है कि उस्मान ख्वाजा के लिए सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास का फैसला उचित होगा।

कोड स्पोर्ट्स से बात करते हुए क्लार्क ने कहा कि मुझे लगता है कि यह उस्मान का विदाई टेस्ट मैच होगा। मुझे नहीं लगता कि यह कोई नाम मात्र का चयन है। वह सिडनी टेस्ट के लिए निश्चित रूप से चुने जाएंगे और इस टेस्ट के बाद रिटायर हो जाएंगे।

क्लार्क ने कहा कि मै चाहता हूं कि वह सिडनी टेस्ट में शतक बनाए और खुशी से संन्यास ले। ऐसा मौका सभी को नहीं मिलता।

उस्मान ख्वाजा के लिए मौजूदा एशेज सीरीज मुश्किल रही है। पहले टेस्ट में असफल रहे ख्वाजा को दूसरे टेस्ट में इंजरी की वजह से बाहर होना पड़ा था। एडिलेड टेस्ट में उन्हें बीमार स्टीव स्मिथ की जगह आखिरी समय में प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। मेलबर्न में टीम में उनकी जगह बरकरार रही। सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में भी उनका चुना जाना तय है। वह इस सीरीज में 2, 82, 40, 29, और 0 का स्कोर कर सके हैं।

क्लार्क ने कहा कि मै चाहता हूं कि वह सिडनी टेस्ट में शतक बनाए और खुशी से संन्यास ले। ऐसा मौका सभी को नहीं मिलता।

Also Read: LIVE Cricket Score

2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले ख्वाजा 87 टेस्ट की 157 पारियों में 43.39 की औसत से 16 शतक और 28 अर्धशतक की मदद से 6,206 रन बना चुके हैं।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें