विजय हजारे ट्रॉफी: झारखंड ने किया टीम का ऐलान, ईशान किशन को बनाया कप्तान

Updated: Mon, Dec 22 2025 19:50 IST
Image Source: IANS
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी एलीट 2025-26 के लिए झारखंड का कप्तान नियुक्त किया गया है। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) ने सोमवार को पुष्टि की है।

झारखंड की इस टीम में अनुभव और युवाओं का मिश्रण है। इनमें कुमार कुशाग्र, अनुकूल रॉय, रॉबिन मिंज, अभिनव शरण और विराट सिंह शामिल हैं।

ईशान किशन ने बतौर कप्तान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025/26 का खिताब अपने नाम किया है। यह झारखंड का पहला स्मैट खिताब था।

विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 10 पारियों में 57.44 की औसत से 517 रन बनाए। इस दौरान दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। हरियाणा के खिलाफ फाइनल मैच में ईशान ने 101 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।

स्मैट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ईशान किशन ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई। उन्हें संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। इसी के साथ उन्हें लंबे वक्त बाद भारत की ओर से खेलने का मौका मिला है।

ईशान किशन ने भारत की तरफ से 2 टेस्ट मुकाबलों में 78 की औसत के साथ 78 रन बनाए हैं। वहीं, 27 टी20 मुकाबलों में 42.40 की औसत के साथ 933 रन जोड़े। इस दौरान उन्होंने 210 रन की पारी भी खेली। ईशान भारत के लिए 32 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 6 अर्धशतकों के साथ 796 रन बनाए हैं।

स्मैट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ईशान किशन ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई। उन्हें संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। इसी के साथ उन्हें लंबे वक्त बाद भारत की ओर से खेलने का मौका मिला है।

Also Read: LIVE Cricket Score

विजय हजारे ट्रॉफी 2025/26 के लिए झारखंड की टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर/कप्तान), विराट सिंह, उत्कर्ष सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर/उपकप्तान), रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, शरणदीप सिंह, शिखर मोहन, पंकज कुमार (विकेटकीपर), बाला कृष्णा, कौनैन कुरैशी, शुभ शर्मा, अमित कुमार, मनीषी, अभिनव शरण, सुशांत मिश्रा, विकास सिंह, सौरभ शेखर, राजनदीप सिंह, शुभम सिंह।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें