विराट कोहली ने सनथ जयसूर्या को पछाड़ा, सूची में तेंदुलकर हैं नंबर वन

Updated: Sun, Dec 07 2025 09:18 IST
Image Source: IANS
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज संपन्न हो गई। विशाखापत्तनम में शनिवार को खेले गए मुकाबले को 9 विकेट से जीतकर भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। तीसरे वनडे के शतकवीर यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि सीरीज में 2 लगातार शतक और एक अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

विराट ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीतने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया।

विराट कोहली ने रांची में खेले गए पहले वनडे में 135 रन, रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में 102 रन और विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे वनडे में नाबाद 65 रन की पारी खेली थी। कुल मिलाकर तीन मैचों में उन्होंने 302 रन बनाए और सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीता। वनडे क्रिकेट में यह 12वां मौका था, जब विराट ने सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीता।

विराट ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीतने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन 15 बार यह खिताब जीत चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक 9 और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 8 बार ये खिताब जीतकर क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें