डब्ल्यूबीबीएल : थंडर्स सिर्फ 64 रन पर ढेर, रेनेगेड्स ने लगाया जीत का चौका
टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 17 ओवरों में महज 64 रन पर सिमट गई। इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 9 रन पर जॉर्जिया वोल (9) का विकेट गंवा दिया।
यहां से विकेटों का पतझड़ लग गया। हालांकि, इस बीच हीथर नाइट ने 24 गेंदों में 20 रन, जबकि एनिका लियरॉयड ने 17 गेंदों में 13 रन बनाए, लेकिन इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचा।
विपक्षी खेमे से जॉर्जिया वेयरहम ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि एलिस कैप्सी और चैरिस बेकर ने 2-2 विकेट हासिल किए। इनके अलावा मिली इलिंगवर्थ, इस्सी वोंग और सोफी मोलिन्यूक्स ने 1-1 विकेट निकाला।
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने महज 11.1 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। टीम को 5 के स्कोर पर कर्टनी वेब (4) के रूप में बड़ा झटका लगा, जिसके बाद एम्मा डी ब्रोघे (8) ने कप्तान सोफी मोलिन्यूक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 26 रन जुटाए।
टीम का दूसरा विकेट 31 के स्कोर पर गिरा, जिसके बाद एलिस कैप्सी ने सोफी के साथ तीसरे विकेट के लिए 28 गेंदों में 37 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को आसान जीत दिलाई।
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने महज 11.1 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। टीम को 5 के स्कोर पर कर्टनी वेब (4) के रूप में बड़ा झटका लगा, जिसके बाद एम्मा डी ब्रोघे (8) ने कप्तान सोफी मोलिन्यूक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 26 रन जुटाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
मेलबर्न रेनेगेड्स अपना अगला मुकाबला 27 नंवबर को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेलेगी, जबकि सिडनी थंडर्स 28 नवंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स से भिड़ेगी।