'हम जीतते रहेंगे', सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने के बाद बोले झारखंड के कप्तान ईशान किशन

Updated: Fri, Dec 19 2025 13:44 IST
Image Source: IANS
ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने गुरुवार को पुणे में खेले गए फाइनल मुकाबले में हरियाणा को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है। झारखंड ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है। इसलिए राज्य के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। फैंस ने झारखंड को चैंपियन बनाने वाले कप्तान ईशान किशन का राजधानी रांची लौटने पर भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए ईशान किशन ने कहा, "हमारी टीम बहुत अच्छा खेली। बहुत आनंद आया। जल्द ही और भी मैच होंगे और हम जीतते रहेंगे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतकर हम बहुत खुश हैं।"

गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने 262 रन बनाए थे। कप्तान ईशान किशन ने 49 गेंद पर 101 रन की पारी खेली थी। हरियाणा की टीम 193 रन पर सिमट गई थी और 69 रन से मैच हार गई थी। ईशान प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

ईशान किशन का पूरे टूर्नामेंट में कप्तान के साथ-साथ बल्लेबाज के रूप में भी शानदार प्रदर्शन रहा। 10 मैचों की 10 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 197.32 की स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाकर ईशान टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 113 रहा।

एक कप्तान और बल्लेबाज के रूप में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद ईशान को भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद है। हालांकि उन्होंने निरंतर प्रदर्शन को ही मूलमंत्र माना है।

ईशान किशन का पूरे टूर्नामेंट में कप्तान के साथ-साथ बल्लेबाज के रूप में भी शानदार प्रदर्शन रहा। 10 मैचों की 10 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 197.32 की स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाकर ईशान टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 113 रहा।

Also Read: LIVE Cricket Score

बाएं हाथ का ये विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज 2024 की शुरुआत से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहा है।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें