चोटिल स्टुअर्ट ब्रॉड की साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में होगी वापसी

Updated: Sat, Jul 01 2017 17:39 IST

 

लॉर्ड्स, 1 जुलाई>  एड़ी की समस्या से जूझ रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए फिट हो गए हैं। चयनकर्ताओं ने शनिवार को पहले टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें ब्रॉड को जगह मिली है।  ब्रॉड को नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए पिछले सप्ताह चोट लग गई थी, लेकिन वह अब पूरी तरह से फिट हैं।  IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

क्रिकइंफो ने ब्रॉड के हवाले से लिखा है, "मैं अगर सही नहीं होता तो अपने आप को लॉड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए फिट घोषित नहीं करता। आप मैदान पर आते हैं और अपनी पहली गेंद फेंकेते हैं, लेकिन नेट्स पर अपना 100 फीसदी देना एक अच्छा अहसास होता है। मुझे इसे बरकरार रखने की जरूरत है।"

IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

उन्होंने कहा, "हां, मैं फिट हूं। मेरा मानना है कि मैं अगर अच्छी गेंदबाजी कर सकता हूं तो मैं टेस्ट के लिए फिट हूं।" इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज जोए रूट की कप्तान के तौर पर पहली सीरीज होगी।  IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें