सफलता के लिए सफल संयोजन जरूरी : सचिन तेंदुलकर

Updated: Mon, Feb 23 2015 09:02 IST

पर्थ/नई दिल्ली, 23 फरवरी (CRICKETNMORE).) । भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अभ्यास सत्रों से अचानक ब्रेक लेने की भारतीय क्रिकेट टीम की रणनीति का समर्थन करते हुए कहा कि तरोताजा रहने और अतिरिक्त अभ्यास से ज्यादा बोझ नहीं लेने के बीच उचित संतुलन जरूरी है। मेलबर्न में वर्ल्ड कप के ब्रांड दूत तेंदुलकर ने आईसीसी के आधिकारिक मीडिया जोन में जारी ऑडियो में कहा , सफलता के लिए सफल संयोजन जरूरी है।



सचिन ने कहा, तरोताजा रहने और अतिरिक्त अभ्यास सत्रों से खुद पर ज्यादा बोझ नहीं डालने के बीच संतुलन जरूरी है। निश्चित तौर पर यदि कोई अच्छा नहीं खेल रहा है तो उसे ज्यादा से ज्यादा अभ्यास की जरूरत है लेकिन सब कुछ ठीक है तो ऊर्जा बचाकर सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जरूरी है। तेंदुलकर ने कहा कि टी20 क्रिकेट के आने और नई फील्डिंग पाबंदियों से अब नौ से अधिक रन प्रति ओवर की दर से भी लक्ष्य का पीछा करना संभव है।

उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्कोर वाले मैच होने के दो कारण है। पहला तो नियम में बदलाव क्योंकि अब सर्कल के बाहर एक फील्डर कम होता है। इससे गेंदबाज को अलग तरीके से गेंदबाजी करनी पडती है और काफी फर्क हो जाता है। उन्होंने कहा , दूसरा कारण टी20 क्रिकेट है जिसमें बल्लेबाज को अधिक जोखिमभरे और नये शाट्स खेलने का मौका मिलता है। इसका नेट्स पर काफी अभ्यास किया जाता है। अस्सी और नब्बे के दशक में कहां बल्लेबाज तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्वीप खेलते थे लेकिन अब ऐसा हो रहा है।

(ऐजंसी)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें