रियो में रचा गया इतिहास, इस टेस्ट क्रिकेटर ने जीत लिया मेडल

Updated: Fri, Aug 19 2016 18:42 IST

19 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ओलंपिक खेलों में भले ही क्रिकेट को अभी तक शामिल नहीं किया गया है लेकिन रियो में जारी खेलों के इस महाकुंभ में एक पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा कर लिया। क्रिकेट के फैन्स के लिए बुरी खबर, यह दिग्गज खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट

साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुकी 33 वर्षीय ऑलराउंडर सनाटे विल्जोन ने अपने देश के लिए जैवलीन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 1 टेस्ट औऱ 17 वन डे मैच खेले हैं। क्रिस गेल की बर्थडे पार्टी के ये इंतजाम देखकर दंग रह जाएगें आप

वह क्रोएशिया की एथलीट सारा कोल्क के बाद दूसरे नंबर पर रही जिन्होंने 66.18 मीटर तक भाला फेंका (जैवलीन थ्रो) और गोल्ड पर कब्जा किया। विल्जोन ने 64.92  तक ही भाला फेंक पाई औऱ अपने देश को इस ओलंपिक का नौंवा मेडल दिलाया। वहीं जर्मनी की एथलीट लिंडा स्थाल ने 64.91 मीटर दूर भाला फेंक कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
विल्जोन 2012 मे हुए लंदन ओलंपिक में भी हिस्सा रही थी लेकिन वह पदल हासिल करने से चूक गई थी औऱ चौथे नंबर पर रही थी। क्रिकेट के फैन्स के लिए बुरी खबर, यह दिग्गज खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट

पूर्व ऑलराउंडर सनाटे विल्जोन ने साल 2002 में भारत के खिलाफ बोलैंड बैंक पार्क, पार्ल में अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने दोबारा टेस्ट मैच नहीं खेला। उस मैच में उन्होंने 17 और 71 रनों की पारी खेली थी। क्रिकेट मे उनका इंटरनेशनल करियर केवल 2 साल ही चल सका। सन् 2000 में अपने वन डे करियर की शुरूआत करने वाली विल्जोन ने 2002 में भारत के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेला था। उन्होंने अपने वन डे करियर में 198 रन बनाए और 5 विकेट लिए। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

इन खिलोड़ियों ने भी जोते हैं ओलंपिक मेडल   रोहित शर्मा का 264 रन का रिकॉर्ड टूटा

विल्जोन यह दुलर्भ उपलब्धि हासिल करने वाली अकेली इंटरनेशनल क्रिकेटर नहीं हैं। इससे पहले इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट मैच खेलने वाले जैक मैकब्रायन ने ग्रेट ब्रिटेन हॉकी टीम के साथ 1920 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।

इसके अलावा इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट मैच खेलने वाले जॉनी डगलस ने 1908 के ओलंपिक खेलों में बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता था। जॉनी ने कुछ मैचों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की थी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें