WATCH: 'आज बड़ा दिन है', केएल राहुल के लिए ससुर सुनील शेट्टी कर रहे हैं दुआ

Updated: Mon, Jun 23 2025 14:28 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले के लीड्स में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच फिलहाल बराबरी पर खड़ा हुआ है और अब चौथे दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पर काफी कुछ निर्भर करेगा क्योंकि अगर राहुल इस दूसरी पारी में बड़ी पारी खेलने में सफल रहते हैं तो भारत इस मैच को जीतने के बारे में सोच सकता है।

राहुल फिलहाल 47 रन पर नाबाद हैं और चौथे दिन पर उन पर काफी निगाहें होंगी। इस टेस्ट के तीसरे दिन के बाद राहुल के ससुर और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने चौथे दिन राहुल से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है। वायरल वीडियो में पैपराज़ी से बात करते हुए, दिग्गज अभिनेता ने अपनी कार में बैठने से पहले कहा कि चौथा दिन बेहद महत्वपूर्ण है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

अगर इस टेस्ट के तीसरे दिन की बात करें तो इंग्लैंड को 465 रनों पर आउट करने के बाद छह रनों की मामूली बढ़त हासिल करने वाली टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल (4) और साई सुदर्शन (30) के विकेट गंवाकर 90 रन बना लिए हैं। केएल राहुल ने दूसरी पारी में भी पूरे जोश में बल्लेबाजी की और 75 गेंदों पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे मेहमान टीम की कुल बढ़त 96 रनों की हो गई है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Also Read: LIVE Cricket Score

अब क्रिकेट फैंस की निगाहें इस टेस्ट के चौथे दिन पर आ टिकी हैं क्योंकि ये टेस्ट मैच किस टीम की तरफ जाएगा ये हमें चौथे दिन पता चल जाएगा। एकतरफ भारतीय टीम चाहेगी कि दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करके इंग्लैंड को इस टेस्ट से बाहर कर दिया जाए जबकि इंग्लिश टीम भारत को दूसरी पारी में जल्दी से ऑलआउट करके चौथी पारी में कम स्कोर चेज़ करना चाहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें