WATCH: 'आज बड़ा दिन है', केएल राहुल के लिए ससुर सुनील शेट्टी कर रहे हैं दुआ
भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले के लीड्स में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच फिलहाल बराबरी पर खड़ा हुआ है और अब चौथे दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पर काफी कुछ निर्भर करेगा क्योंकि अगर राहुल इस दूसरी पारी में बड़ी पारी खेलने में सफल रहते हैं तो भारत इस मैच को जीतने के बारे में सोच सकता है।
राहुल फिलहाल 47 रन पर नाबाद हैं और चौथे दिन पर उन पर काफी निगाहें होंगी। इस टेस्ट के तीसरे दिन के बाद राहुल के ससुर और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने चौथे दिन राहुल से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है। वायरल वीडियो में पैपराज़ी से बात करते हुए, दिग्गज अभिनेता ने अपनी कार में बैठने से पहले कहा कि चौथा दिन बेहद महत्वपूर्ण है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
अगर इस टेस्ट के तीसरे दिन की बात करें तो इंग्लैंड को 465 रनों पर आउट करने के बाद छह रनों की मामूली बढ़त हासिल करने वाली टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल (4) और साई सुदर्शन (30) के विकेट गंवाकर 90 रन बना लिए हैं। केएल राहुल ने दूसरी पारी में भी पूरे जोश में बल्लेबाजी की और 75 गेंदों पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे मेहमान टीम की कुल बढ़त 96 रनों की हो गई है।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब क्रिकेट फैंस की निगाहें इस टेस्ट के चौथे दिन पर आ टिकी हैं क्योंकि ये टेस्ट मैच किस टीम की तरफ जाएगा ये हमें चौथे दिन पता चल जाएगा। एकतरफ भारतीय टीम चाहेगी कि दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करके इंग्लैंड को इस टेस्ट से बाहर कर दिया जाए जबकि इंग्लिश टीम भारत को दूसरी पारी में जल्दी से ऑलआउट करके चौथी पारी में कम स्कोर चेज़ करना चाहेगी।