सुनील गावस्कर ने कोरोना वायरस से जंग में दान की बड़ी रकम,सचिन तेंदुलकर- सुरेश रैना को छोड़ा पीछे
मुंबई, 7 अप्रैल | भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कोविड-19 राहत कोष में 59 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है। मुंबई टीम के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार ने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी।
मजूमदार के अनुसार गावस्कर ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 35 लाख और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 24 लाख रुपये देने का फैसला किया है।
मजूमदार ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "अभी सुना है कि सुनील गावस्कर ने कोविड-19 राहत कोष में 59 लाख रुपये दिए हैं जिसमें से 35 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 24 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है।"
बता दें कि मदद के मामले में वह सचिन तेंदुलकर (50 लाख) और सुरेश रैना (52 लाख) रुपये से आगे हैं।
इस भयंकर बीमारी से इस समस पूरा देश जूझ रहा है। कई खिलाड़ियों ने इस मुश्किल समय में मदद का हाथ बढ़ाया है। सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री केयर्स और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये दिए हैं।