यह भारतीय स्पिन दिग्गज बना बांग्लादेश का स्पिन गेंदबाजी कोच
21 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)> भारत के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज सुनिल जोशी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नया स्पिन गेंदबाजी कोच बनाया गया है। सुनील जोशी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के दौरान बांग्लादेश के स्पिन कोच बनेगें। आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट ने सुनील जोशी से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को स्पिन गेंदबाजी कोच के लिए अप्रोच किया था लेकिन स्टुअर्ट मैकगिल ने इस ऑफर को ठुकरा दिया।
सुनील जोशी ने भारत के लिए 69 वनडे मैच और 15 टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे में जोशी ने 69 विकेट तो वहीं टेस्ट मैच में 41 विकेट चटकने में सफल रहे थे। सुनील जोशी ने जब तक भारत के लिए क्रिकेट खेला उन्होंने शानदार गेंदाबाजी की थी। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप
सुनील जोशी को स्पिन गेंदबाजी कोच बनाए जाने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि सुनील जोशी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान 20 दिनों के लिए बांग्लादेश टीम के साथ रहेगें। सुनील जोशी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश टीम के साथ जुड़ जाएगें। बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 27 अगस्त से शुरू होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश दौरे पर 2 टेस्ट मैच खेलेगी। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप
आपको बता दें कि भारी बारिश की वजह से 22 अगस्त को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इलेवन के खिलाफ खेला जाने वाला अभ्यास मैच रद्द हो गया है।