सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को 20 रन से हराया
27 अप्रैल/ पंजाब (CRICKETNMORE) । कीवी तेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट (19/3) और भुवनेश्वर कुमार (23/2) के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 20 रन से हरा दिया। 150 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में केवल 130 रन ही बना पाई। 4 ओवर में 19 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए बोल्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग के साथ खेलने उतरी पंजाब की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ उनकी जगह टीम में आए मनन वोहरा केवल 5 रन ही बना पाए औऱ कुल 10 रन के स्कोर पर बोल्ट ने उन्हें आउट कर हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद थोड़े-थोड़े रनों के अंतराल मे पंजाब के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा औऱ 72 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते आधी टीम वापस पवेलियन लौट गए। पंजाब की तरफ से रिद्धिमान साहा सबसे सफल बल्लेबाज रहे जिन्होंने 33 गेदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद 42 रन की पारी खेली लेकिन वह भी अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। हैदराबाद के लिए बोल्ट ने 3, भुवी ने 2 औऱ कर्ण शर्मा , प्रवीण कुमार औऱ हैनरिक्स ने 1-1 विकेट लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरूआत खराब रही और शिखर धवन केवल 1 रन बनाकर तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का शिकार बने। पहला विकेट केवल 10 रन पर गिर जाने के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर पर पारी को संभालने की जिम्मेदारी आ गई । अगले बल्लेबाज हनुमा विहारी के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की पार्टनरशिप होने के बाद अचानक हनुमा विहारी (9) गेंदबाज अनुरीत सिंह की गेंद पर मनन वोहरा को कैच थमा बैठे। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी लेते हुए शानदार अर्धशतक जमाते हुए 58 रन की पारी खेली। स्पिनर अक्षर पटेल ने वॉर्नर को अपना शिकार बनाया । वॉनर ने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्के लगाए। वॉर्नर के आउट होने के बाद बल्लेलबाज मोइनेस हेनिकेस ने नमन ओझा के साथ हैदराबाद की पारी को 100 रनों के पार पहुंचाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 45 रन की पार्टनरशिप की। मोइनेस हेनिकेस (30) को संदीप शर्मा ने बोल्ड कर आउट किया। नमन ओझा ने 26 गेंद पर 28 रन बनाकर पंजाब की टीम को 150 के पार ले जाने में कारगर भुमिका अदा किया, ओझा ने अपनी छोटी पारी में 3 चौके जड़े।
गेंदबाजी में स्पिनर अक्षर पटेल बेहद ही कामयाब गेंदबाज रहें उन्होंने 4 ओवर में केवल 25 रन देकर 2 विकेट झटके तो मिशेल जॉनसन ने भी 2 विकेट अपने पाले में गिराए। अनुरीत सिंह और संदीप शर्मा को 1-1 विकेट मिला।