IPL 10: वार्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, गुजरात लायंस में 2 बदलाव
हैदराबाद, 9 अप्रैल (CRICKETNMORE)| सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को गुजरात लायंस के साथ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के अपने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
हैदराबाद ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया
दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स ने 10वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। दूसरी ओर, गुजरात को पहले मैच में कोलकाता नाइट राइर्ड्स के हाथों हार मिली थी।
दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
सनराइजर्स हैदराबाद :- डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, बेन कटिंग, मोइजेज हेनरिक्स, युवराज सिंह, नमन ओझा, दीपक हुड्डा, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा और राशिद खान।
गुजरात लायंस :- सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, ड्वेयन स्मिथ, दिनेश कार्तिक, ब्रैंडन मैक्कलम, जेसन रॉय, तेजस बारोका, बासिल थम्पी, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी और शिविल कौशिक।