सुरेश रैना ने T20 मैच में तूफानी शतक जड़कर बनाया रिकॉर्ड, कोहली और रोहित की कर ली बराबरी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

22 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बंगाल के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग राउंड मुकाबले में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए सुरेश रैना ने इतिहास रच दिया 

रैना ने सिर्फ 49 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर रिकॉर्ड बना दिया। रैना भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। ये टी20 क्रिकेट में उनका चौथा शतक था। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। कोहली औऱ रोहित के नाम भी टी20 में 4 शतक बनाने का रिकॉर्ड है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

सुरेश रैना ने टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल, चैंपियंस लीग और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ा है। यह चारों ही टी20 टूर्नामेंट हैं।

 

रैना ने इस मुकाबले में 59 गेंदों में 13 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 126 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत उत्तर प्रदेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 235 रन का विशाल स्कोर बनाया। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

रैना का 126 रन का स्कोर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड उनमुक्त चंद के नाम था, जिन्होंने 2013 में 125 रन की पारी खेली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें