सूर्यकुमार यादव ने कहा इस बार भी कोलकाता जीतेगी खिताब

Updated: Mon, Apr 03 2017 16:53 IST

कोलकाता, 3 अप्रैल | कोलकाता नाइट राइडर्स के उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को कहा कि दो बार खिताब जीतने के बाद टीम की नजरें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में तीसरे खिताब पर हैं। आईपीएल का अगला संस्करण बुधवार से शुरू हो रहा है। सूर्यकुमार ने कहा कि टीम इस बार खिताब जीत अपनी जर्सी पर तीन स्टार लगाने की भरपूर कोशिश करेगी।  आमतौर पर टीम की जर्सी पर उतने स्टार होते हैं जितने खिताब उसने अपने नाम किए होते हैं। 

कोलकाता ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। पिछले संस्करण में वह एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 22 रनों से हार कर फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी।  IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
 
गहने बनाने वाली कंपनी के कार्यक्रम में आए सूर्यकुमार ने कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, "पिछले साल के बारे में सोचना का कोई मतलब नहीं है। हम उससे आगे बढ़ चुके हैं और इस संस्करण के बारे में सोच रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "हमारी जर्सी पर दो स्टार हैं और उम्मीद है कि हम इस बार तीसरा स्टार लगाकर जश्न मनाएंगे।" वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज डारेन ब्रावो ने कहा कि उन्हें कोलकाता के साथ शामिल होकर घर जैसा अहसास हो रहा है क्योंकि वह कैरिबियन प्रीमियर लीग में भी त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं। यह दोनों टीमें एक ही मालिक शाहरुख खान की हैं। 

उन्होंने कहा, "हर तरीके से आईपीएल पूरे विश्व में नंबर-1 टी-20 टूर्नामेंट है। मैं कोलकाता की टीम का हिस्सा बनने से काफी खुश हूं क्योंकि इस टीम के मालिक ही सीपीएल टीम के मालिक हैं। इसलिए मेरे लिए यह घर वापस आने जैसा है।" इस मौके पर युसूफ पठान, आस्ट्रेलिया के क्रिस लिन और मनीष पांडे मौजूद थे। 

पांडे ने कहा, "कोलकाता के लिए मैं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करता हूं। मुझे मध्य क्रम के साथ खेलना होता है। हम निश्चित तौर पर पिछले सत्र की गलतियां नहीं दोहराएंगे और अच्छी क्रिकेट खेलेंगे।" इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा रहे पांडे ने कहा, "यह मेरे लिए चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अपने आप को साबित करने का अच्छा मौका होगा। लेकिन इस समय मैं आईपीएल पर ध्यान दे रहा हूं और टीम के लिए अच्छा करना चाहता हूं।" IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें