Suryakumar Yadav Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल का तीसरा मुकाबला (IND vs NZ 3rd T20I) रविवार, 25 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम के कैप्टन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कुछ बेहद ही खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। SKY के पास एक ऐसा खास रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है जो कि टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली (Virat Kohli) भी नहीं बना पाए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 400 टी20 रन: गुवाहाटी टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव अगर सिर्फ दो रन भी बनाते हैं तो भी वो कीवी टीम के खिलाफ अपने 400 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ भारत के लिए ये कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। जान लें कि मौजूदा समय में बतौर भारतीय सिर्फ रोहित शर्मा ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 400 या उससे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। उनके नाम 17 मैचों में 511 रन दर्ज हैं। बात करें अगर सूर्यकुमार यादव की तो उनके नाम कीवी टीम के सामने 10 मैचों में 56.85 की औसत से 398 रन दर्ज हैं।
मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो को पछाड़ने का मौका: 35 साल के SKY गुवाहाटी टी20 मुकाबले में पांच छक्के जड़ते हैं तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 25 टी20 छक्के पूरे कर लेंगे और इसी के भारत-न्यूजीलैंड टी20 इंटरनेशनल में कीवी टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी कॉलिन मुनरो (12 मैचों में 24 छक्के) और मार्टिन गप्टिल (16 मैचों में 23 छक्के) को पछाड़कर दूसरे सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। जान लें कि इस लिस्ट में फिलहाल सबसे ऊपर भारत के हिटमैन रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों के खिलाफ 17 मैचों में 27 छक्के जड़े।
रोहित-विराट की रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल होने का मौका: सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 101 मैचों की 95 पारियों में 2902 रन बना चुके हैं। यहां से वो गुवाहाटी मुकाबले में अगर 98 रनों की पारी खेलते हैं तो वो T20I में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ भारत के लिए ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि भारत के लिए फिलहाल रोहित शर्मा (159 मैचों की 151 पारियों में 4231 रन) और विराट कोहली (125 मैचों की 117 4188) ने ही ये कारनामा किया है, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 4000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा।