Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (25 जनवरी) को गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
बतौर भारतीय कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बतौर कप्तान 39वें मैच में यह 33वीं जीत है। इस लिस्ट में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिनकी कप्तानी में भारत ने 39 मैच में 32 जीत हासिल की थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी में भी सूर्यकुमार ने भी अहम योगदान दिया। उन्होंने 219.23 की स्ट्राईक रेट से 26 गेंदों में नाबाद 57 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े।
बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में 200 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट से सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। कप्तानी करते हुए उन्होंने चौथी बार 200 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक से पचास प्लस की पारी खेली और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयोन मोर्गन की बराबरी की।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जिसमें ग्लेन फिलिप्स ने 48 रन और मार्क चैपमैन ने 32 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में भारत ने 10 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। सूर्यकुमार के अलावा अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए।