6, 6, 6, 4, 4: क्या पंजाब किंग्स को 30 लाख में मिल गया है फिनिशर? 8 गेंदों में 30 रन बनाकर किया मैच फिनिश

Updated: Fri, Dec 06 2024 11:32 IST
Image Source: Google

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई की टीम ने गुरुवार को आंध्र को हराकर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया, जहां उनका मुकाबला विदर्भ से होगा। इस मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करके नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालिफाई किया।

आंध्र की टीम ने मुंबई के सामने जीत के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 230 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मुंबई की टीम ने 6 विकेट खोकर 3 गेंद बाकी रहते जीत लिया। मुंबई की ऐतिहासिक जीत में अजिंक्य रहाणे ने अहम भूमिका निभाते हुए 54 गेंद में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 95 रन बनाए। हालांकि, टीम की नैय्या पार लगाने का काम युवा सूर्यांश शेडगे ने किया जिन्होंने आखिर में आकर 8 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 30 रन की पारी खेली।

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए और मुंबई को जीत के लिए शेष दो ओवरों में 30 रन की आवश्यकता होने पर क्रीज पर पहुंचे सूर्यांश शेगडे ने दो चौके और तीन छक्के लगाकर आठ गेंदों में 30* रन की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को तीन गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत दिला दी। शेगडे को पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा है और जिस तरह की शेगडे में हिटिंग और मैच फिनिश करने की काबिलियत है उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो पंजाब किंग्स के नए फिनिशर बन सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

21 वर्षीय शेगडे ने अब तक छह टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें आंध्र के खिलाफ उनका हालिया प्रदर्शन भी शामिल है, जिसमें उन्होंने 220.83 की शानदार स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में, शेगडे ने छह मैचों में नौ पारियां खेली हैं और 49 की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब की टीम उन्हें किस नंबर पर मौका देती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें