धोनी की बायोपिक के लिए सुशांत ने सिखा टीसी का काम

Updated: Wed, Apr 20 2016 16:03 IST

अप्रैल 20, नई दिल्ली (Cricketnmore): टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी पर बन रही बायोपिक में उनका किरदार निभा रहे बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपुत ने फिल्म से पहले मेहनत करने में कोई कसर नही छोड़ी है।


आपको बता दे कि धोनी की बायोपिक “एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी” की शुटिंग से पहले सुशांत ने उन टिकट कलेक्टरों से मुलाकात करी जो कभी धोनी के साथ रेलवे क्वॉर्टर में रहते व काम करते थे। इतना ही नही सुशांत उन टीसी के साथ कुछ सप्ताह भी गुजारे और कैप्टन कूल से जुड़ी ज्याद से ज्यादा जानकारियां ली ताकि धोनी के किरदार को आसानी से निभा सके।

इस दौरान सुशांत ने टीसी का काम भी सीखा।

सुशांत ने कहा कि धोनी के क्रिकेट करियर से पहले की जिंदगी के बारे में जानने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी जिससे मुझे धोनी का किरदार निभाने में आसानी हुई। उनके साथियों ने मेरी पूरी तरह से मदद करी। ट्रेन में यात्रा कराने के अलावा उन्होंने मुझे रेलवे क्वार्टर में भी रहने की इजाजत दी।

कुमार प्रिंस मुखर्जी/CRICKETNMORE
 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें