आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स अब इस टीम के लिए खेलेंगे, आई बड़ी खबर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

29 मई। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स बिग बैश लीग (बीबीएल) में एक बार फिर सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते नजर आएंगे। हेस्टिंग्स ने पिछले साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह सात साल मेलबर्न स्टार के साथ खेले हैं और पिछले सीजन में टीम के कप्तान रहे थे।  PHOTOS आईपीएल 2018 के सबसे बेस्ट मोमेंट, जानिए

पिछले सीजन में उनकी टीम आखिरी स्थान पर रही थी। इसलिए हेस्टिंग्स ने सिडनी की तरफ रूख किया है। 

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने हेस्टिंग्स के हवाले से लिखा है, "एक बार फिर सिडनी में वापस आना मेरे लिए अच्छी बात है। एक बार फिर न्यू साउथ वेल्स में जाने से कई शानदार यादें ताजा हो गईं।"

उन्होंने कहा, "मुझे एक बार फिर अपने कई करीबी दोस्तों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। स्टीव ओ कीफ मेरी शादी में बेस्ट मैन थे। मोइजेज हेनरिक्स और मैंने काफी क्रिकेट साथ में खेली है। पीटर नेविल भी मेरे अच्छे दोस्त हैं।" सिडनी में हेस्टिंग्स कोच ग्रेग शिफर्ड के साथ एक बार फिर देखे जा सकेंगे, जो विक्टोरिया में उनके कोच थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें