अंपायर ने आईसीसी से मांगी हेलमेट पहनने की इजाजत

Updated: Tue, Nov 10 2015 19:31 IST

सिडनी, 10 नवंबर | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायर सिडनी के कार्ल वेंटजेल ने कहा है कि गुलाबी गेंद और विशेष रूप से तैयार बल्लों के साथ मैचों के अयोजन की तैयारी के साथ आईसीसी को सुरक्षा के लिहाज से अंपायरों को भी हेलमेट पहनने की इजाजत देनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि वेंटजेल आस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में हेलमेट पहनकर ही अंपायरिंग करते हैं। वेंटजेल 2001 में एक मैच में अंपायरिंग के दौरान घायल हो गए थे और उनके पांच दांत टूट गए थे, जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा।

एक समाचार पत्र में मंगलवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष इसी तरह इजरायल के एक अंपायर हिलेल ऑस्कर की स्टंप से टकराकर लौटी गेंद के सर में लगने से मौत हो गई थी। वेंटजेल ने अपने साथ हुए हादसे को याद करते हुए कहा, "यह बहुत ही भयानक हादसा था। मैं बाईं तरफ हटा, लेकिन गेंदबाज के हाथ से लगकर गेंद सीधे मेरे मुंह पर लगी और मेरे पांच दांत टूट गए।"

उन्होंने कहा, "अब पहले से कहीं अधिक मजबूत बल्लों के साथ खेला जाता है, जो काफी वजनी होते हैं और बल्लेबाज भी पहले से कहीं अधिक आक्रामकता से प्रहार करने लगे हैं। आपको किधर हटना है यह सोचने के लिए बहुत कम समय होता है। हेलमेट पहनकर सच में आप सुरक्षा की चिंता से मुक्त होकर अंपायरिंग कर सकते हैं।" वेंटजेल ने कहा कि वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने उनसे कहा था कि उनकी निगाह हमेशा फॉरवर्ड लाइन पर खड़े अंपायर पर होती है, क्योंकि गेल इस बात से डरे रहते हैं कि उनके बल्ले से छूटी गेंद अंपायर को कितना नुकसान पहुंचा सकती है।

 (आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें