किरमानी को प्रदान किया जाएगा सी. के. नायडू लाइफटाईम अचिवमेंट अवॉर्ड

Updated: Thu, Dec 24 2015 21:06 IST

मुंबई, 24 दिसम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर और आईसीसी वर्ल्ड कप-1983 विजेता टीम के सदस्य सैयद किरमानी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कर्नल सी. के. नायडू लाइफटाईम से नवाजेगा। बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर, सचिव अनुराग ठाकुर और द हिंदू अखबार के संपादक की अवॉर्ड समिति ने इस पुरस्कार के लिए किरमानी का चयन किया है।

किरमानी ने 1976 से 1986 के बीच भारत के लिए 88 टेस्ट मैच और 49 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेले। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पहले कप्तान सी. के. नायडू की जयंती का शताब्दी वर्ष मनाने के लिए बीसीसीआई ने क्रिकेट में अतुलनीय योगदान के लिए लाइफटाईम अचिवमेंट अवॉर्ड की शुरुआत की है। बीसीसीआई अवॉर्ड के रूप में एक ट्रॉफी, एक प्रशस्ति-पत्र और 25 लाख रुपये का चेक प्रदान करेगा।

किरमानी को अपनी शानदार विकेटकीपिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने लगातार तीन टेस्ट मैचों में कोई बाई रन नहीं जाने दिया था। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। भारत सरकार किरमानी को 1982 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित कर चुकी है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें