प्रतिबंधित दवा लेने के बाद बैन हुए पृथ्वी शॉ ने की जबरदस्त वापसी, सैयद मुश्ताक अली टी-20 में खेली तूफानी पारी
17 नवंबर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 17 नवंबर को आसाम और मुंबई के बीच मैच के दौरान ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने जबरदस्त वापसी की और शानदार अर्धशतक जमाने में सफल हो गए हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आसाम के खिलाफ आदित्य तारे ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 48 गेंद पर 82 रन बनाए। दूसरी ओर पृथ्वी शॉ 39 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई की टीम ने दोनों बल्लेबाजों के कमाल के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 206 रन बनाए हैं।
पृथ्वी शॉ ने अपने 63 रनों की पारी में 7 चौके और 2 छक्के जमाए तो वहीं आदित्य तारे ने 48 गेंद पर 82 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का जमाने में सफल रहे।
गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ डोपिंग टेस्ट में विफल रहने के बाद उनपर पर लगा प्रतिबंध शुक्रवार (15 नवंबर) को खत्म हुआ है।