OMG: पहले टेस्ट में सफलता के बाद कानपुर वासियों को मिला ये बड़ा तोहफा

Updated: Thu, Sep 29 2016 19:39 IST

कानपुर, 29 सितम्बर (CRICKETNMORE): ग्रीनपार्क स्टेडियम में सोमवार को अपने 500वें टेस्ट मैंच में भारत ने न्यूजीलैंड को 197 रनों से हराया था। भारत को मिली जीत से शहर को तोहफे के रूप में टी-20 मैच मिला है, जो 26 जनवरी 2017 को भारत और इंग्लैंड के बीच होगा।

BREAKING खुल गया राज, इन्होंने कराई है गौतम गंभीर की टीम इंडिया में वापसी

ग्रीनपार्क स्टेडियम मे यह पहला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच होगा। ग्रीनपार्क का स्टेडियम दर्जनों अंतर्राष्ट्रीय मैचों का रिकार्ड क्रिकेट के पन्नों में दर्ज है। देश के पांच टेस्ट केंद्रों में से एक ग्रीनपार्क में पहला वनडे इंटरनेशनल टी-20 मैच होने जा रहा है। फ्लड लाइट की रोशनी में होने वाला यह तीसरा मैच होगा।

ऐसी खूबसूरत दिखती हैं श्रीलंकाई क्रिकेटर्स की WAG's, देखिए PHOTOS

इसके पहले 19 और 21 मई को दो आईपीएल मैच फ्लड लाइट की रोशनी मे हो चुके हैं। 26 जनवरी को होने वाला यह मैच शाम को साढ़े सात बजे से शुरू होगा। मैदान में इसके लिए तैयारियां जल्द ही शुरू होने वाली है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) सचिव राजीव शुक्ला ने इस मैच को खासतौर पर 26 जनवरी के दिन काफी प्रयास करके बीसीसीआई से लिया है। इस मैच के लिए सभी तरह की अनुमति भी मिल चुकी है।

ईडन गार्डन के टीम प्रबंधन ने नहीं मानी कोच अनिल कुंबले की बात, उठाया ये बड़ा कदम

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें