भारत और पाकिस्तान के बीच विराट कोहली की टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा था। पहले उन्हें पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी उसके बाद वो टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी चोटिल होकर पूरे मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में ही दिखे।

Advertisement

हालांकि भारत के फैंस के लिए अच्छी खबर है और आ रही ताजा जानकारी के अनुसार ये ऑलराउंडर बिल्कुल ठीक है और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में खेलने के लिए तैयार है।

Advertisement

एएनआई से बात करते हुए सूत्र ने कहा,"इसमें कोई परेशानी नहीं है और वो पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं। वो एक छोटा सा स्कैन था और टीम मैनेजमेंट को कोई चांस नहीं लेना है क्योंकि कल टूर्नामेंट का सिर्फ पहला मैच था।"

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या 18वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे और वो भी पंत और जडेजा के बाद। इस दौरान उन्होंने 8 गेंदें खेली और बल्ले से केवल 11 रन निकाले। इस पारी के दौरान उनके कंधे पर गेंद से चोट लग गई थी जिसके बाद पांड्या तकलीफ में नजर आए और फील्डिंग के दौरान मैदान से बाहर ले जाया गया। पांड्या की जगह बाद में भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन फील्डिंग करते हुए दिखे थे।

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार