रणजी ट्रॉफी 2016: कर्नाटक को हरा तमिलनाडु सेमीफाइनल में
विशाखापट्नम, 25 दिसम्बर | तमिलनाडु ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन शनिवार को ही कर्नाटक को सात विकेट से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। तमिलनाडु को जीत के लिए चौथी पारी में महज 87 रन चाहिए थे जिसे उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
OMG: टीम इंडिया का एक और दिग्गज खिलाड़ी चोटिल, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने के कगार पर
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु को दिनेश कार्तिक (नाबाद 41) और बाबा इंद्रजीत (नाबाद 16) ने जीत की दहलीज पर पहुंचाया। उसने बाबा अपराजित (18), लक्ष्मेशा सूर्यप्रकाश (9) और कौशिक गांधी (2) के रूप में अपने तीन विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
इस मामले में सचिन को पछाड़ विराट फिर बने किंग तो साथ ही शाहरूख को छोड़ा पीछे
इस जीत के हीरो मुख्यत: तमिलनाडु के गेंदबाज रहे। तमिलनाडु ने टॉस जीतकर कर्नाटक को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उसके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के निर्णय को सही ठहराते हुए कर्नाटक की पारी महज 88 रनों पर ही ढेर कर दी।
तमिलनाडु के लिए इस पारी में सर्वाधिक छह विकेट अश्विन क्राइस्ट ने लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। कर्नाटक के चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। मनीष पांडे (28) ने पहली पारी में सर्वाधिक स्कोर किया। चेन्नई टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर इस पारी में सिर्फ 14 रनों का ही योगदान दे सके। तमिलनाडु भी अपनी पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 152 रनों पर ढेर हो गई। कार्तिक (31) और विजय शंकर (34) के योगदान के कारण हालांकि टीम पहली पारी के आधार पर 64 रनों की बढ़त लेने में सफल रही।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बनाया खतरनाक गेम प्लान
कर्नाटक के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी तमिलनाडु के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। पूरी टीम 150 रनों पर ढेर हो गई जिसमें 77 रन अकेले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के थे। इस पारी में सिर्फ पांच बल्लेबाज ही उसकी ओर से दहाई के आकंड़े में पहुंच सके जबकि राहुल के अलावा कोई और बल्लेबाज 20 के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका। नायर का बल्ला इस पारी में भी खामोश रहा। वह सिर्फ 12 रन ही अपने खाते में जोड़ सके।
VIDEO: बीग बैश में इस कैच को सिक्योरिटी गार्ड ने लपककर जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल, जरूर देखें
दूसरी पारी में तमिलनाडु की तरफ से कृष्णमूर्ति विग्नेश ने चार विकेट लिए। पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले टी. नटराजन ने इस पारी में भी तीन विकेट लिए। क्राइस्ट को एक विकेट मिला।