24 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार तिहरा शतक जमाने वाले करूण नायर रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के लिए खेलते हुए कुछ कमाल नहीं कर पाए और केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन अब ये खबर आ रही है कि जिस वक्त नायर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे उसी वक्त से उनके पेट में दर्द था। जिसके बाद जब नायर आउट होकर पवेलियन पहुंचे तो उन्हें दिन के खेल खत्म होने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया। जहां नायर का चेकअप किया जा रहा है।
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज ने छोड़ा साथ
आपको बता दें कि इग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए भी करूण नायर की भारतीय टीम में जगह बनानें के लिए अच्छा मौका था लेकिन ऐन मौके पर इस तरह से चोटिल होने से चयनकर्ता करूण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रेस्ट दे सकते हैं।