दूसरे टी-20 में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 12 रनों से दी पटखनी, ये खिलाड़ी बना हीरो

Updated: Sun, Aug 05 2018 16:14 IST
दूसरे टी-20 में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 12 रनों से दी पटखनी, ये खिलाड़ी बना हीरो Images
Twitter

5 अगस्त। कप्तान शाकिब अल हसन के हरफनमौला खेल और तमीम इकबाल के सर्वाधिक 74 रनों की बदौलत बांग्लादेश ने यहां शनिवार को खेले गए टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 12 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।

 दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

शाकिब अल हसन ने 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और दो विकेट लेकर बांग्लादेश की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और सात के कुल योग टीम ने लिटन दास (1) के रूप में पहला विकेट खोया। इसके बाद, बांग्लादेश ने लगातार विकेट खोए लेकिन सलामी बल्लेबाज तमिम इकबाल ने एक छोर संभाले रखा और शाकिब अल हसन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 90 रन जोड़कर टीम को 171 के स्कोर तक पहुंचाया। इकबाल ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए।

 

वेस्टइंडीज की ओर से एश्ले नर्स और कीमो पॉल ने दो-दो विकेट लिए जबकि हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल को एक विकेट मिला।  दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खराब रही और पांच रन के कुल योग पर टीम ने सलामी बल्लेबाज इवान लेविस (1) के रूप में पहला विकेट खोया। वेस्टइंडीज ने भी एक छोर से विकेट गंवाए लेकिन आंद्रे फ्लेचर ने 43 रन बनाकर टीम की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा। उन्होंने रोवमैन पॉवेल (43) के साथ मिलकर पांचवें विकेट 58 रन जोड़े। 

वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर नजमुल ने सिर्फ 2 रन दिए और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। 

बांग्लादेश के लिए नजमुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान ने 3-3 विकेट लिए जबकि रुबेल हुसैन को केवल एक विकेट मिला। तमिम इकबाल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 
सीरीज का अखिरी टी-20 मैच सोमवार को खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें