407 विकेट लेने वाले टीम इंडिया के इस गेंदबाज ने लिया क्रिकेट से संन्यास,153 Kmph की रफ्तार से गेंद डालकर बटोरी थी सुर्खियां
भारतीय तेज गेंदबाज वरूण आरोन (Varun Aaron Retirement ) ने शुक्रवार (10 जनवरी) को क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। 2010-11 विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में गुजरात के खिलाफ 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि अपने करियर के दौरान वह चोट से काफी परेशान रहे।
आरोन ने भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच जिसमें क्रमश: 18 और विकेट लिए। भारत के लए उन्होंने आखिरी मुकाबला साल 2015 में खेला था। हालांकि वह झारखंड के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते रहे।
चोट के चलते पिछले साल फरवरी में आरोन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 10 जनवरी को गोवा औऱ झारखंड के बीच हुआ विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का मुकाबला उनके करियर का आखिरी मुकाबला रहा। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 66 फर्स्ट क्लास, 88 लिस्ट ए और 95 टी-20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 407 विकेट लिए।
वरुण ने अपनी पोस्ट में लिखा ,"पिछले 20 सालों से मैं तेज़ गेंदबाज़ी के रोमांच में जीता, साँस लेता और कामयाब होता रहा हूँ। आज, बहुत आभार के साथ, मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूँ।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वरुण इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स औऱ गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 52 मैच खेले, जिसमें 44 विकेट हासिल किएष इस दौरान 16 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।