टेस्ट क्रिकेट में शिमरोन हेटमेयर का धमाल, छक्कों के मामले में टूटा विराट कोहली का रिकॉर्ड

Updated: Sun, Dec 02 2018 18:40 IST
टेस्ट क्रिकेट में शिमरोन हेटमेयर का धमाल, छक्कों के मामले में टूटा विराट कोहली का रिकॉर्ड Images (Twitter)

2 दिसंबर। महमुदुल्लाह (136) की बल्लेबाजी और मेहदी हसन (7/58) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने यहां रविवार को खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 184 रनों से हरा दिया। शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है।  स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में केवल 213 के स्कोर पर आउट हो गई। वेस्टइंडीज के तरफ से सिर्फ शिमरोन ने सबसे अधिक 93 रन बनाए। अपनी पारी में शिमरोन ने 9 छ्क्के जमाए। 

इस दौरन शिमरोन ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शिमरोन ने केवल 92 गेंद पर 93 रन बनाए। इसके साथ - साथ शिमरोन ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 10 टेस्ट में 22 छक्के जमाए हैं।  स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि विराट कोहली के नाम 73 टेस्ट मैच में केवल 18 छक्के जमाए हैं। यानि इस मामले में शिमरोन ने कोहली को पछाड़ दिया है। गौरतलब है कि टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम है। मैक्कुलम ने टेस्ट में 107 छक्के जमाने का रिकॉर्ड है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें