टेस्ट मैचों में तमीम इकबाल बने बांग्लादेश के 'सबसे बड़े' बल्लेबाज

Updated: Sun, Jun 14 2015 07:33 IST

फातुल्लाह (बांग्लादेश), 13 जून (आईएएनएस)| तमीम इकबाल बांग्लादेश की ओर से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। तमीम ने शनिवार को भारत के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन सात के निजी रनसंख्या पर पहुंचने के साथ ही इस उपलब्धि को हासिल किया। तमीम ने हबीबुल बशर के 3026 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा। बशर ने आठ साल पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। तमीम हालांकि अपनी इस पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और 19 रन बनाकर आउट हुए।

तमीम के नाम अब 77 पारियों में 39.46 की औसत से कुल 3039 रन हो गए हैं। तमीम के नाम टेस्ट में बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक सात शतक का भी कीर्तिमान है। बशर ने 99 पारियों में 30.87 की औसत और तीन शतक तथा 24 अर्धशतक की मदद से 3026 रन बनाए।

तमीम ने हालांकि जब फातुल्लाह टेस्ट में इस उपलब्धि को हासिल की तो ज्यादातर प्रशंसक मैदान में लगे बड़े टीवी स्क्रिन के खराब होने के कारण इस बार में अनभिज्ञ रहे। अच्छी बात यह रही कि स्वयं बशर अपना रिकॉर्ड टूटते हुए देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। 

एक वेबसाइट के अनुसार, बशर ने टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले ही तमीम को कह दिया था वह इस मैच में अपना रिकार्ड टूटते हुए देखना चाहते हैं। बशर ने साथ ही उम्मीद जताई कि तमीम भविष्य में 10,000 रनों का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब होंगे

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें