भारतीय दौर से बाहर हुए तमीम, कायेस टीम में शामिल

Updated: Sat, Oct 26 2019 21:04 IST

26 अक्टूबर (CRICKETNMORE) बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने शनिवार को आगामी भारत दौरे से अपना नाम वापस ले लिया। इकबाल की पत्नी को दूसरा बच्चा होने वाला है, जिसके कारण वह भारत नहीं जाएंगे।

चयनकर्ताओं ने तीन नवंबर से शुरू होने वाले तीन मैचों की अंतर्राष्ट्रीय टी-20 सीरीज के लिए इकबाल की जगह इमरुल कायेस को टीम में शामिल किया गया है।

हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि कायेस को 14 नवंबर से शुरू हो रहे दो मैचो की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना जाएगा या नहीं।

क्रिकइंफो ने बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिनहाउल अबेदिन के हवाले से बताया, "तमीम ने हमें पहले ही सूचित कर दिया था कि वह कोलकाता में दूसरा टेस्ट खेलेंगे लेकिन अब वह आने वाले हफ्तों के लिए अपनी पत्नी के साथ रहेंगे।"

इससे पहले, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद के कारण इस दौर पर संकट छा गया था। हालांकि, बोर्ड ने खिलाडियों की मांगे मान ली और संकट टल गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें