34 चौके और 26 छक्के, Tanmay Agarwal ने तूफानी तिहरे में चौकों-छक्कों से ठोके 292 रन, बने 2 अनोखे World Record

Updated: Sat, Jan 27 2024 12:33 IST
Image Source: BCCI

हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2023-24 के मुकाबले में शनिवार (27 जनवरी) को दो और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। तन्मय ने 181 गेंदों में 34 चौकों और 26 छक्कों की मदद से 366 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में 292 रन उन्होंने सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए।

 

तन्मय एक फर्स्ट क्लास पारी और मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। एक फर्स्ट क्लास पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड इससे पहले न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो के नाम था, जिन्होंने साल 2015 में ऑकलैंड के लिए खेलते हुए सैंट्रल डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ हुए मैच में अपनी पारी में 23 छक्के जड़े थे।  

वहीं एक फर्स्ट क्लास मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड इससे पहले शफीकउल्लाह शिनवारी के नाम था, जिन्होंने 2018 में काबुल के लिए खेलते हुए बूस्ट के खिलाफ हुए मैच में 24 छक्के जड़े थे। 

बता दें कि तन्मय ने शुक्रवार को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए था। वह सिर्फ 147 गेंदों में ही इस आंकड़े तक पहुंच गए थे। 

हैदराबाद ने 59.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 615 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की और 443 रन की विशाल बढ़त हासिल की । तन्मय के अलावा कप्तान राहुल सिंह गहलौत ने 105 गेंदों में 185 रन की तूफानी पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 440 रनों की विशाल साझेदारी की। 

Also Read: Live Score

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अरुणाचल प्रदेश की टीम 39.4 ओवर में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें