घायल गुप्टिल को शादाब खान ने किया रन आउट, फिर कॉलिन मुनरो ने वापस ले ली अपील; देखें VIDEO

Updated: Mon, Jan 29 2024 11:33 IST
Colin Munro withdraws Martin Guptill Run Out Appeal

इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20 2024) में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं और बीते रविवार, 28 जनवरी को यहां शारजाह वारियर्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में एक ऐसी घटना घटी जिसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया और फिर ये साबित कर दिया कि खेल में जीत या हार से ऊपर खेलभावना होती है।

 

शादाब ने घायल खिलाड़ी को किया रन आउट

दरअसल, इस मैच में शारजाह वारियर्स की बैटिंग के दौरान 12वें ओवर की पहली गेंद पर जो डेनली ने शादाब की गेंद पर एक करार शॉट जड़ा था। ये सीधा नॉन स्ट्राइकर पर खड़े मार्टिन गुप्टिल की तरफ गया, जिससे गुप्टिल घायल हो गए। वो बॉल गुप्टिल के हाथ से टकराई थी।

बल्लेबाज़ के टकराने के बाद ये गेंद गेंदबाज़ की तरफ चली गई। यहां शादाब ने मौके का फायदा उठाया और गेंद पकड़कर सीधा बेल्स उड़ा दिये। गुप्टिल क्रिकेट के नियमों के अनुसार आउट हो चुके थे, लेकिन खेल भावना के अनुसार ये सही नहीं था।

कॉलिन मुनरो ने जीत लिया दिल

गप्टिल आउट हो चुके थे, लेकिन डेजर्ट वाइपर्स के कप्तान कॉलिन मुनरो ने विपक्षी खिलाड़ी को इस तरह आउट करना बिल्कुल भी सही नहीं माना। यही वजह है मुनरो ने डेजर्ट वाइपर्स की टीम की तरफ से तुरंत ही अपनी अपील को वापस ले लिया और गुप्टिल को वापस बैटिंग करने का मौका मिला। यही वजह है अब हर कोई मुनरो की तारीफ कर रहा है और उन्हें एक सच्चा खिलाड़ी कह रहा है।

शारजाह वारियर्स ने जीता मैच

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर डेजर्ट वाइपर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद शारजाह की टीम ने कप्तान कैडमोर की 34 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी इनिंग और गुप्टिल की 39 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 174 रन बनाए। इसके जवाब में डेजर्ट वाइपर्स के लिए हेल्स ने 40 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। वहीं आजम खान ने 35 रन जोड़े। हालांकि इसके बावजूद टीम का कुल स्कोर 20 ओवर के बाद सिर्फ 167 रन ही हो सका और वो मैच 7 रनों के अंतर से हार गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें