PSL 2024: कप्तान बाबर के शतक और आरिफ के पंजे के दम पर पेशावर ने इस्लामाबाद को 8 रन से दी मात
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के 13वें मैच में पेशावर जाल्मी ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के शतक और आरिफ याकूब (Arif Yaqoob) के 5 विकेट की बदौलत इस्लामाबाद यूनाइटेड को 8 रन से हरा दिया। पारी का 19वां ओवर करने आये आरिफ ने मात्र 2 रन देते हुए 4 विकेट झटके और मैच पेशावर की तरफ मोड़ दिया। उन्होंने मैच में कुल 5 विकेट झटके। इस्लामाबाद की तरफ से आजम खान और कॉलिन मुनरो ने अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन वो बेकार चली गयी।
पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 201 रन बनाये। कप्तान बाबर ने 63 गेंद में 14 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 111 रन की शतकीय पारी खेली। सैम अयूब ने 21 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली। बाबर और सैम ने पहले विकेट के लिए 77 (45) रन जोड़े। इस्लामाबाद की तरफ से कप्तान शादाब खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना पाने में कामयाब हो सकी। आजम खान ने 30 गेंद में 6 चौको और 6 छक्कों की मदद से 75 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। कॉलिन मुनरो ने 53 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मुनरो और आजम ने चौथे विकेट के लिए 106 (51) रन जोड़े। आरिफ याकूब ने पेशावर की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए।
पेशावर जाल्मी की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसीबुल्लाह खान, रोवमैन पॉवेल, आसिफ अली, पॉल वाल्टर, ल्यूक वुड, नवीन-उल-हक, आरिफ याकूब, सलमान इरशाद।
Also Read: Live Score
इस्लामाबाद यूनाइटेड की प्लेइंग इलेवन: हैदर अली, कॉलिन मुनरो, आगा सलमान, शादाब खान (कप्तान), आजम खान (विकेटकीपर), जॉर्डन कॉक्स, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, हुनैन शाह, नसीम शाह, टाइमल मिल्स।