बांग्लादेश क्रिकेट टीम में लौटे दो बड़े गेंदबाज, भारत में लगा था इन पर बैन

Updated: Fri, Sep 23 2016 18:30 IST

23 सितंबर, नई दिल्ली (दुबई)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तास्किन अहमद और स्पिनर अराफात सनी को तत्काल प्रभाव से इंटरेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने की मंजूरी दे दी है। दोनों के गेंदबाजी एक्शन में सुधार के बाद आईसीसी ने यह फैसला लिया।

500वें टेस्ट मैच के अवसर पर राहुल द्रविड़ के साथ किया गया ऐसा सलूक, खुलासा

इस साल मार्च में भारत में हुए आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के दौरान तास्किन और सनी के एक्शन की शिकायत हुई थी जिसके बाद गर्वनिंग बॉडी ने उनके गेंदबाजी करने पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद दोनों ने बांग्लादेश में डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलना जारी रखा। सनी ने हेड कोच हेड कोच चंडिका हथुरूसिंघे और पूर्व भारतीय स्पिनर वेंकटपति राजू के साथ मिलकर अपने गेंदबाजी एक्शन पर काम किया। जिसके बाद 8 सितंबर को ब्रिस्बेन में उनके गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट हुआ। 

खुलासा: रोहित शर्मा को मिला आखरी मौका, खुद को साबित करने का

आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा है कि “ 8 सितंबर को ब्रिस्बेन के नेशनल क्रिकेट सेंटर में हुए तास्किन अहमद और स्पिनर अराफात सनी कें गेंदबाजी एक्शन टेस्ट में ये बात सामने आई कि अब गेंदबाजी करते हुए दोनों की की कोहनी निर्धारित 15 डिग्री के अंदर ही घूमती है। जो आईसीसी के नियमों के अनुसार सही है। 

360 क्रिकेटर एबी डी विलियर्स के फैंस के लिए बड़ी बुरी खबर

आईसीसी से गेंदबाजी के लिए हरी झंडी मिलने के बाद अब बोर्ड द्वारा इन्हें इग्लैडंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्हें जुलाई में बीसीबी द्वारा घोषित 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया था। इंग्लैंड सीरीज से पहले बांग्लादेश को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वन डे मैचों की खेलनी है।

जिसका पहला मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें