टीम इंडिया को लगा झटका,दूसरे टी-20 में स्लो ओवर रेट के लिए आईसीसी ने लगाया जुर्माना
इंग्लैंड के खिलाफ रविवार (14 मार्च) को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने स्लो ओवर रेट के लिए भारतीय टीम पर मैच फीस का 20 फीसदी का जुर्माना लगाया है।
कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर में कम डाला था। जिसते बाद आईसीसी मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने टीम पर जुर्माना लगाया है। मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और केएन अनंतापदमनाभन तथा थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने भारतीय टीम पर यह आरोप लगाया।
कप्तान विराट कोहली ने अपनी गलती मानकर सजा स्वीकार की है, जिसके बाद किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार ऩिर्धारित समय में पूरे ओवर करने के बाद प्रति ओवर के हिसाब से हर खिलाड़ी पर मैच फीसदी का 20 प्रतिशत जुर्माना लगता है।
बता दें कि विराट कोहली (नाबाद 73) और ईशान किशन (56) के धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर भारत ने दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का तीसरा टी-20 मंगलवार (16 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।