टेस्ट श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज पहुंची भारतीय टीम

Updated: Thu, Jul 07 2016 17:03 IST

सेंट किट्स, 7 जुलाई (CRICKETNMORE): चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को वेस्टइंडीज पहुंच गई। 

श्रृंखला का पहला मैच 21 जुलाई को एंटिगा में खेल जाएगा।

टीम के नए मुख्य कोच अनिल कुंबले ने अपने ट्वीटर हैंडल पर टीम का फोटो साझा किया और लिखा, "लंबी उड़ान के बाद सेंट किट्स पहुंचे।"

विराट कोहली की आगुआई वाली भारतीय टीम श्ऱृंखला शुरू होने से पहले दो अभ्यास मैच खेलेगी। टीम पहला अभ्यास मैच वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ नौ जुलाई से खेलेगी। 

दूसरा अभ्यास मैच 14 से 16 जुलाई के बीच किंग्सटन में खेला जाएगा। यह दोनों अभ्यास मैच बासेट्रे के वार्नर पार्क मैदान पर खेले जाएंगे। 

एंटिगा का सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम श्रृंखला के पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा। दूसरा टेस्ट मैच 30 जुलाई से किंग्सटन में खेला जाएगा। 

तीसरा टेस्ट नौ अगस्त से सेंट लूसिया में और चौथा टेस्ट 18 अगस्त से त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें