तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने मिताली राज की तुलना टीम इंडिया के इस महान क्रिकेटर से की

Updated: Thu, Jul 13 2017 20:05 IST
Telangana CM hails Mithali Raj for creating ODI record in women's cricket ()

हैदराबाद, 13 जुलाई (CRICKETNMORE)| तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज को वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बनने पर बधाई दी है। मिताली हैदराबाद की रहने वाली हैं। उन्होंने अभी तक वनडे क्रिकेट 6,000 से अधिक रन बना लिए हैं।

मिताली ने बुधवार को विश्व कप के मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 69 रनों की पारी के दौरान यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड की पूर्व बल्लेबाज चार्लोट एडवर्ड्स के 5,992 रनों के रिकार्ड को तोड़ा है। 

मिताली इस मैच से पहले इस ऐतिहासिक उपलब्धि से 34 रन दूर थीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मिताली का इस मुकाम तक पहुंचना देश के लिए गर्व की बात है। इस समय भारतीय टीम में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी मौजूद हैं।।  विराट कोहली ने मिताली राज को लेकर की ऐसी पोस्ट, फैंस के कमेंट के बाद किया डिलीट

पश्चिम बंगाल की झूलन गोस्वामी के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकाडऱ् दर्ज है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों ने सुनिल गावस्कर और कपिल देव के समय को एक तरीके से पुन: जीवित कर दिया। 

राव ने कहा कि हैदराबाद की लड़कियां, क्रिकेट, टेनिस, बैड़मिंटन में काफी नाम कमा रही हैं और अवार्ड जीत रही हैं। साथ ही दूसरी लड़कियों को प्रेरित कर रही हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें