टेस्ट क्रिकेट मुझे अब भी रोमांचित करता है : जेम्स एंडरसन

Updated: Wed, Jan 13 2016 17:31 IST

जोहानसबर्ग, 13 जनवरी | इंग्लैंड के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक जेम्स एंडरसन ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट उन्हें अब भी काफी रोमांचित करता है लेकिन इन दिनों क्रिकेट के इस स्वरूप को टी-20 क्रिकेट की लोकप्रियता के कारण काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। बीबीसी ने एंडरसन के हवाले से लिखा, "टेस्ट क्रिकेट मुझे अब भी रोमांचित करता है। यह मेरे दिमाग और दिल में पहला स्थान रखता है। मैं आने वाले समय में भी इससे जुड़े रहने की कोशिश करूंगा।"

वर्ष 2003 में इंग्लैंड के लिए पदार्पण करने वाले एंडरसन ने अब तक 111 टेस्ट मैचों में 427 विकेट लिए हैं। वह टी-20 मैचों में 19 बार इंग्लैंड के लिए खेले हैं और अंतिम बार पर 2009 में खेले थे।

एंडरसन ने कहा, "चिंता की बात यह है कि इंग्लैंड में घरेलू टी-20 प्रतियोगिताएं काफी सफल हैं और काफी सलीके से आयोजित की जाती हैं।"
इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले एंडरसन ने कहा कि इन दिनों टेस्ट क्रिकेट को टी-20 से चुनौती मिल रही है लेकिन यहां दर्शकों को ही निर्धारित करना होगा कि वे टेस्ट क्रिकेट को समर्थन देना जारी रखेंगे या नहीं।

एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें