मुम्बई, 06 मई (हि.स.) । दिल्ली के खिलाफ 11 रन खर्च कर दो विकेट लेकर मैन आफ द मैच बने हरभजन सिंह ने कहा कि युवराज सिंह के साथ खेलने के बरसों के अनुभव का उन्हें फायदा मिला। युवराज ने बाकी गेंदबाजों की धुनाई की लेकिन हरभजन के सामने खुलकर नहीं खेल पाये।
उन्होंने कहा, ‘‘युवराज और मैं अंडर 12 के दिनों से साथ खेल रहे हैं जिसका मुझे फायदा मिला।’’ पांच रन बनाकर आउट होने वाले इस आफ स्पिनर ने कहा, ‘‘मैं बड़ा शाट खेलना चाहता था। मुझे खुद को हरफनमौला कहने के लिये अभी कुछ रन और बनाने होंगे। मैने खराब शाट खेला लेकिन अगली बार बेहतर खेलूंगा।’’
वहीं, मुम्बई के कप्तान रोहित शर्मा ने हरभजन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि यह अद्भुत प्रदर्शन था। मैन आफ द मैच हरभजन ने चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट लिये। रोहित ने कहा, ‘‘हरभजन गेंद को बखूबी टर्न करा रहा था। उसने सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट लिये जो अद्भुत है। हमें इस लय को कायम रखना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रक्रिया पर फोकस करना चाहते थे। हम मैच दर मैच रणनीति बना रहे हैं। दो अंक महत्वपूर्ण है और सही टीम संयोजन मिलता जा रहा है।’’बारिश के कारण मैच में व्यवधान के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह बेमौसम की बरसात थी। मैने कागज पर हिसाब कर रखा था कि हम उस समय किस स्थिति में हैं। हमने चार विकेट गंवा दिये थे लेकिन बाद में अच्छी साझेदारी की और पोलार्ड ने शानदार विजयी रन बनाये।’’
एजेंसी