The Hundred: 38 साल के खिलाड़ी ने दिखा जलवा, गिर-पड़के पकड़ा मोईन अली का गजब कैच, देखें VIDEO

Updated: Fri, Aug 11 2023 18:03 IST
Image Source: Google

10 अगस्त, गुरुवार को मेन्स हंड्रेड के 14वें मैच के दौरान वेल्श फायर रूलोफ वैन डेर मेरवे (Roelof van der Merwe) ने एक शानदार कैच लपका। दक्षिण अफ्रीका के 38 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में मैदान पर इस कैच से कमेंटेटरों और फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया। हर कोई उनके कैच की तारीफ कर रहा है। 

बर्मिंघम फीनिक्स की बल्लेबाजी पारी के दौरान हुआ, जब कप्तान मोईन अली, जिन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पारी की 67वीं गेंद करने आये वेल्श फायर डेविड पायने पर बर्मिंघम के कप्तान मोईन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद हवा में काफी ऊपर चली गई और वैन डेर मेरवे मिड-ऑन क्षेत्र से भागते हुए गेंद के नीचे आ गए। जब रूलोफ ने गेंद को सुरक्षित रूप से पकड़ने के लिए खुद को स्थिर किया, तो गेंद उनके हाथ से छूट गई और दाहिने कंधे से टकरा गई। लेकिन, फिर, उन्होंने अपने दाहिने हाथ से शानदार कैच लपक लिया। 

बर्मिंघम फीनिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंद में 7 विकेट खोकर 112 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 20 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाये। उनके अलावा बेन डकेट ने 20 गेंद में 4 चौको की मदद से 25 रन का योगदान दिया। वेल्श की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हारिस रऊफ, डेविड पायने और वैन डेर मेरवे ने हासिल किये। एक विकेट शाहीन अफरीदी ने चटकाया। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेल्श फायर की टीम ने मैच को 85 गेंद में 4 विकेट खोकर और 116 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टीफ़न एस्किनाज़ी के बल्ले से निकले। उन्होंने 18 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 43 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान टॉम एबेल 18 गेंद में 3 चौको की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद रहे। बर्मिंघम की तरफ से बेनी हॉवेल ने 2 विकेट चटकाए। एक-एक विकेट शादाब खान और कप्तान मोईन अली को मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें